रविवार, 30 दिसंबर 2012

YAADEN (69) यादें (६९)

वर्ष 1970 में PUBLIC INTERMEDIATE COLLEGE के प्रधानाचार्य चन्द्र लाल शाह; उपाचार्य दर्शन लाल वर्मा थे। हमें सोहनलाल शर्मा , हिंदी, हसीन अहमद अंग्रेजी, BD NETHANI PHYSICS व गणित, सृष्टि नाथ मल्होत्रा CHEMISTRY, और रिज्वाइन हक सिद्धिकी BIOLOGY पढ़ाते थे। सिद्धिकी साहब बाद में देहरादून किसी PG COLLEGE में चले गए; तो SN MALHOTRA, BIOLOGY पढ़ाने लगे; सत्य प्रकाश अरोड़ा नए आये, वे PHYSICS पढाने लगे। HIGH-SCHOOL की अन्य कक्षाओं,  तथा INTERMEDIATE कक्षाओं को पढ़ाने वाले अन्य अन्य गुरुजन वेदप्रकाश जी, मदन मोहन जी, आनंद प्रकाश जी, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, सुरेन्द्र कुमार गैरोला, भगवान सिंह सैनी,  इन्दर सिंह खत्री, और PTI  रतन सिंह सैनी थे। कक्षा 6 से 8 वाले कुछ गुरुजन के नाम मुझे याद नहीं है।
 मेरी कक्षा IX C उत्तरी दिशा नीचे की पंक्ति में मध्य में दक्षिण को खुलता हुआ काफी बड़ा कमरा था।
 अगस्त से अक्तूबर तक   चौक बाज़ार से लेकर एक-डेढ़ किलोमीटर उत्तर से दक्षिण, पूरी MILL-ROAD गन्ने से भरी बैलगाड़ी, बुग्गी , और TRACTOR-TROLLEY; और बरसात का कीचड; पैदल तो किसी तरह निकल जाते ; या फिर RESHAM-FARM के अन्दर से निकल जाते; पर CYCLE पर  काफी मुश्किल से जा पाते थे। 

जयहिंद جیہینڈ  ਜੈਹਿੰਦ 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704 
http://www.apnykhunja.blogspot.com/  http://www.apnybaat.blogspot.com/;
 http://www.apnyvaani.blogspot.com/;       www.apnykatha.blogspot.com;
 My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें