पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज, में खाकी पेंट और नीली कमीज़ की DRESS थी। उस साल चाचा रोशनलाल शर्मा, DBS INTERMEDIATE COLLEGE, देहरादून में XI में थे। मेरे भानियावाला पहुँचाने के कुछ दिन बाद वे नानुवाला से देहरादून आये, तो घर से माँ-पिताजी ने मेरे लिए कुछ सामान भेजा; वे और उनका फुफेरा भाई सुभाष चन्द्र भानियावाला आये थे।
अगस्त 1970 के प्रथम सप्ताह में श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी से पहले सनातन धर्म मंदिर, पलटन बाज़ार देहरादून में एक गोष्ठी हुई थी; उसमे PIC डोईवाला की तरफ से मुझे और एक अन्य विद्यार्थी को भेजा गया था। उसमे मुझे तुलसीदास जी की रचना 'कवितावली' ईनाम में मिली थी।
मैं देहरादून रुककर 26 सेवक आश्रम रोड, (करनपुर) रोशन चाचा जी से मिलने चला गया था। वहाँ सुभाष जी, उनकी बहन वीरी, उनकी माता सुभद्रा और उनके पिता योगराज जी ने मुझे रोक लिया। शायद 2-3 दिन मैं उनके घर रुका था। उनकी बड़ी बहन मैना की शादी उससे काफी पहले दिल्ली मूर्ति देवी के पुत्र ओमप्रकाश जी (T 223A सदर थाना, ईदगाह रोड ) से हो चुकी थी। उनके रेवत नामक लड़का था।
मैं, रोशन चाचा जी, और सुभाष जी के साथ साइकिल पर खूब घूमा NATRAJ में हमने धर्मेन्द्र हेमा मालिनी प्राण महमूद की FILM देखी। उस वक़्त तक ये मेरी छटी फिल्म थी।
24जून, 2012 को रोशनलाल जी का दिल्ली में देहांत हो गया।
24जून, 2012 को रोशनलाल जी का दिल्ली में देहांत हो गया।
जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704 http://www.apnykhunja.blogspot.com/ http://www.apnybaat.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com/; www.apnykatha.blogspot.com;
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें