रविवार, 27 जनवरी 2013

YAADEN (73) यादें (७३)

डोईवाला BLOCK में मुख्य-मंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी आये। हम लोग कार्य-क्रम में शामिल होने गए। भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाले प्रदेश के मुख्य-मंत्री के सामने बैठना सुखद और रोमांचकारी अनुभव था। वैसे भी किसी राजनीतिक हस्ती से मैं पहली बार रु-बरु हुआ था। पंडित जी की उस समय वाली, सौम्य छवि अभी भी मेरे मानस-पटल पर बसी है। उस समय तक उत्तर-प्रदेश में चौधरी चरण सिंह की अगवाई में BKD (भारतीय क्रांति दल ) का जन्म हो चुका  था। 
 नवभारत टाइम्स और हिंदुस्तान प्रमुख हिंदी दैनिक थे; शायद 12 पैसे की अख़बार थी। रविवार को CHICK-YOUNG और BLONDY  के CARTOON धारावहिक छपते थे। नंदन, चम्पक चंदा-मामा, सरिता पत्रिकाएं थीं। अखबारों में फ़िल्मी विज्ञापन, विशेषतः शुक्रवार को भरमार रहती थी। शुक्रवार को ही फ़िल्मी साप्ताहिक अख़बार SCREEN  सबसे मंहगा 40 पैसे का आता था। हास्य-व्यंग की पत्रिका 'दीवाना' का जन्म भी हो चुका था।
 उस साल 1970 की HIT FILM राजेश खन्ना, शर्मीला टैगोर, मनमोहन कृष्ण, सुजीत कुमार की "आराधना" थी। इसके सभी गाने RADIO CEYLON, विविध-भारती और ALL INDIA RADIO की उर्दू-सर्विस पर गली मोहल्ले में सुने जाते थे। इसी से राजेश खन्ना को SUPER STAR के तौर पर पहचान मिली।
 दशहरे की छुट्टियो में जब मैंने घर आना था, तो सत्येन्द्र के पिताजी के निर्देशन में रामलीला चल रही थी ; उसमें मैंने मेघनाथ का PART किया था; लक्ष्मण मूर्छा के बाद रात को, डोईवाला से मैंने अम्बाला की रेलगाड़ी पकड़ी थी। दीवाली से पहले मामाजी के साथ दुकान की  साफ-सफाई शुरू की; तो मुझे लगा, दो-तीन दिन में काम निपट जायेगा; पर हम दोनों मामा-भांजा मजदूरों के साथ लगे रहे; रात 2-3 बजे तक रंग रोगन करके हमने दुबारा सामान जचा दिया था; उस दिन मैंने वक़्त, काम और आवश्यकता को महसूस किया;
 कक्षा IX  में किरणबाला जोहर, सुभाषचन्द्र जायसवाल , सुधीर कुमार शर्मा, सत्येन्द्र सिंगल, और मेरी टक्कर थी। मैंने कक्षा में प्रथम स्थान से उत्तीर्ण किया। 

जयहिंद جیہینڈ  ਜੈਹਿੰਦ 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704 
http://www.apnykhunja.blogspot.com/  http://www.apnybaat.blogspot.com/;
 http://www.apnyvaani.blogspot.com/;       www.apnykatha.blogspot.com  
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N

रविवार, 20 जनवरी 2013

YAADEN (72) यादें (७२)

बड़े मामा जी तो उसी पुराने आज़ाद मामा वाले मकान में रहते थे; और दुकान वैद्य रामस्वरूप जी भट्ट वाली थी, जिसके साथ पूर्व दिशा में रतनसिंह हलवाई, पश्चिम में राजू पानवाला, और सामने उत्तर में सड़क पार मदन बंगाली की दुकान थी। छोटे मामा जी सामने भगवान् सिंह जी के छोटे भाई ओमप्रकाश सैनी की दुकान से पूर्व दिशा में, मामचंद जी गुप्ता की दुकान में BAKERY करते थे। उनकी रिहायश चन्द्रप्रकाश जी गोयल के मकान में थी। 
जन्माष्टमी 1970 वाले दिन बड़े मामा जी के बड़े लड़के राजीव (BINTU)का मुंडन था; उसके कुछ दिन बाद, बड़े मामा जी नहर के पास मामचंद जी के घर से उत्तर दिशा में, अपने मकान में चले गए। 
मामचंद जी और चन्द्रप्रकाश जी का भांजा सतीशचन्द्र वैश्य, भी मेरा सहपाठी था। वह लखनऊ का रहने वाला था; और मेरी तरह ही अपने मामा मामचंद जी के पास रहता था।  बड़ा हंसमुख और विनोदी था। 
उनसे अपना नाम तिस्सा-भाई और मेरा सुक्खा-भाई रखा था। PIC (Public Inter College ) को वह Pen Ink Chor कहता था। 1973 के बाद हमारी मुलाकात नहीं हुई। वाराणसी में होटल मेनेजर था। शायद 1990 में आखिरी पत्र-व्यवहार हुआ। 2009 के बाद मैंने उसे कई बार ORKUT और FACEBOOK पर भी तलाश करने का प्रयास किया है। 
उसने मुकेश जी के प्रसिद्ध गीत - 
सावन का महिना  ..  ..    की parody बनायीं थी- 
छुट्टी का महिना,
 mummy जी करें शोर;
 सबको लागे ऐसे ,
 जैसे घर में घुस गए चोर।।  


जयहिंद جیہینڈ  ਜੈਹਿੰਦ 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704 
http://www.apnykhunja.blogspot.com/  http://www.apnybaat.blogspot.com/;
 http://www.apnyvaani.blogspot.com/;       www.apnykatha.blogspot.com  
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N

रविवार, 13 जनवरी 2013

YAADEN (71) यादें (७१)

नौवीं में शेरसिंह और  बाला दो ही भानियावाला से मेरे पांचवीं के सहपाठी थे। बाकि सुरेश कुमार करनवाल, विक्रमसिंह, प्रदीप वासन, प्रवीण वासन, प्रमोद थपलियाल, प्रवीण थपलियाल, सुधीर शर्मा, कमलराज अरोड़ा, प्रमोद गुप्ता, विनोद जिंदल, सत्येन्द्र सिंगल, सुभाष जयसवाल रमेश अग्रवाल, सतीशचन्द्र वैश्य, बलबीरसिंह, सुरेन्द्रसिंह, अमरजीत सिंह, मुमताज़ अली इस्हाक़ खान, किरणबाला जोहर, नीरू बाला जोहर, नीटारानी घई, रेनुबाला घई, के नाम और शक्लें मुझे याद हैं।
प्रमोद गुप्ता की केन्द्रीय भूमिका को लेकर हमने हसीन अहमद जी के निर्देशन में एक नाटक खेला था "यानि कि"  रतन सिंह जी सैनी के नेतृत्व में हम  YAMUNA HYDAL POWER STATION देखने ढकरानी और डाक-पत्थर गए थे, साथ  गोयल मैडम भी थीं ! देहरादून तक 41 UP MUSSOORIE ESPRESS में, और आगे बस करके, उसी साल  SCOUTGUIDE की टोली  लच्छीवाला के जंगल में CAMP-FIRE के लिए गयी। 
दिशायों के देवतायों ने बारी-बारी दौड़ कर आते हुए, अपना-अपना परिचय दिया ; और अपनी दिशा की अग्नि प्रज्वलित की। उसमें मैं उत्तर दिशा का देवता बना था। शायद हम रात को भी जंगल में ही तम्बुओं में रुके थे। कार्यक्रम में में देहरादून से DM साहिब भी पधारे थे। यद्यपि उस समय तक मैं प्रशासनिक व्यवस्थाओं के अनुक्रम से परिचित नहीं था; तथापि District Magistrate पदनाम से ही मुझे उनकी गरिमा और शक्तियों का आभास हो गया था।


जयहिंद جیہینڈ  ਜੈਹਿੰਦ 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704 
http://www.apnykhunja.blogspot.com/  http://www.apnybaat.blogspot.com/;
 http://www.apnyvaani.blogspot.com/;       www.apnykatha.blogspot.com;
 My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N

रविवार, 6 जनवरी 2013

YAADEN (70) यादें (७०)

 पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज, में खाकी पेंट और नीली कमीज़ की DRESS थी। उस साल चाचा रोशनलाल शर्मा, DBS INTERMEDIATE COLLEGE, देहरादून में XI में थे। मेरे भानियावाला पहुँचाने के कुछ दिन बाद वे नानुवाला से देहरादून आये, तो घर से माँ-पिताजी ने मेरे लिए कुछ सामान भेजा; वे और उनका फुफेरा भाई सुभाष चन्द्र भानियावाला आये थे।
अगस्त 1970 के प्रथम सप्ताह में श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी से पहले सनातन धर्म मंदिर, पलटन बाज़ार देहरादून में एक गोष्ठी हुई थी; उसमे PIC  डोईवाला  की तरफ से मुझे और एक अन्य विद्यार्थी को भेजा गया था। उसमे मुझे तुलसीदास जी की रचना 'कवितावली' ईनाम में मिली थी।
मैं देहरादून रुककर 26 सेवक आश्रम रोड, (करनपुर) रोशन चाचा जी से मिलने चला गया था। वहाँ सुभाष जी, उनकी बहन वीरी, उनकी माता सुभद्रा और उनके पिता योगराज जी ने मुझे रोक लिया। शायद 2-3 दिन मैं उनके घर रुका था। उनकी बड़ी बहन मैना की शादी उससे काफी पहले दिल्ली मूर्ति देवी के पुत्र ओमप्रकाश जी (T 223A सदर थाना, ईदगाह रोड ) से हो चुकी थी। उनके रेवत नामक लड़का था।
मैं, रोशन चाचा जी, और सुभाष जी के साथ साइकिल पर खूब घूमा NATRAJ में हमने धर्मेन्द्र हेमा मालिनी प्राण महमूद की FILM देखी। उस वक़्त तक  ये मेरी छटी फिल्म थी।
 24जून, 2012 को रोशनलाल जी का दिल्ली में देहांत हो गया। 

जयहिंद جیہینڈ  ਜੈਹਿੰਦ 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704 
http://www.apnykhunja.blogspot.com/  http://www.apnybaat.blogspot.com/;
 http://www.apnyvaani.blogspot.com/;       www.apnykatha.blogspot.com;
 My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N