राजकीय उच्च प्राथमिक पाठशाला 25 NP में दुलाराम जी यादव प्रधानाध्यापक थे। महेंद्र सिंह जी; सोहनलाल जी; काशीराम जी; अवतार सिंह मान; अजमेरसिंह जी ; हरमेलसिंह जी; रतना राम जी अध्यापक थे; दुलाराम जी नानुवालामें रहने के इच्छुक थे। मेरे ननिहाल का मकान खाली था; पिताजी ने उनको मकान दे दिया।
इस नाते मैं उनको मामाजी कहने लगा था;मेरे देहरादून जाने के बाद वे रायसिंह नगर, शामगढ़ फिर रावला गाँव, और बाद में हनुमानगढ़ चले गये थे; ये सिलसिला लगातार उनकी मौत तक जारी रहा; अभी भी उनके परिवार का हमारे साथ वैसा ही सम्बन्ध है।
अवतार सिंह जी के पिता चड़त सिंह जी की स्कूल स्थापना और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका थी। उनके एक भाई हरवंत सिंह उस समय संगरिया में HEADMASTER थे; जो बाद में RTS बन गए थे; अवतार सिंह जी हनुमानगढ़ जंकशन भगत सिंह चौक में मान ELECTRICALS और RAJASTHAN ELECTICS के नाम से दुकान करते हैं। उनका मुझ पर अब भी वैसा ही स्नेह है।
जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
Ashok, Tehsildar 9414094991
My Location at Globe 74.2690 E; 29.6095N
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें