भानियावाला में उत्तर से दक्षिण नहर जाती थी; उसमे दक्षिण पश्चिम दिशा में नूनावाला नामक गाँव, का जब जिक्र होता तो मुझे लगता कि सब लोग गलत उच्चारण कर रहे है; नानुवाला बोलना चाहिए। इसी तरह से आगे उत्तर-पूर्व को भोगपुर था; मुझे लगता की इसका सही नाम भोमपुरा {रायसिंहनगर-अनूपगढ़ मार्ग का एक गाँव} होना चाहिए।
देहरादून से आने वाली UP ROADWAYS की सभी बसें ऋषिकेश तक तो जाती ही थीं; कुछ आगे नरेन्द्रनगर, पौड़ी, या LENSDOWN भी जाती थीं। एक रानीपोखरी से ऊपर भोगपुर और एक JOLLY-GRANT से ऊपर उत्तर पूर्व को थानों भी जाती थी। सुबह 9 बजे के लगभग HIMACHAL परिवहन नाहन की बस शिमला से हरिद्वार और शाम को लगभग 5 बजे वापस जाती थी।
भानियावाला-छिद्दरवाला -हरिद्वार सड़क उस समय नहीं थी। छिद्दरवाला हमारे SCHOOL के आगे से कच्चा रास्ता थ। हरिद्वार के लिए डोईवाला से रेलगाड़ियाँ थीं, या फिर ऋषिकेश होकर ही जाना पड़ता था; बरसात , में टीन की चादरों के नीचे लगे हुए परनालों से पीने का पानी भरते थे। काले रंग की AMBASSADOR TAXI का प्रचलन वहां मैंने पहली बार देखा था।
भानियावाला-छिद्दरवाला -हरिद्वार सड़क उस समय नहीं थी। छिद्दरवाला हमारे SCHOOL के आगे से कच्चा रास्ता थ। हरिद्वार के लिए डोईवाला से रेलगाड़ियाँ थीं, या फिर ऋषिकेश होकर ही जाना पड़ता था; बरसात , में टीन की चादरों के नीचे लगे हुए परनालों से पीने का पानी भरते थे। काले रंग की AMBASSADOR TAXI का प्रचलन वहां मैंने पहली बार देखा था।
अक्सर देहरादून की तरफ से मुर्दे लदी गाड़ियाँ भी आती थीं, जिनके परिजन ऋषिकेश जाकर दाह-संस्कार करते थे।
जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
Ashok, Tehsildar 9414094991
My Location at Globe 74.2690 E; 29.6095N
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें