और इस तरह एक साल तक मैं, अलग तरह की दुनिया में रहने के बाद JUNE 1967 में वापस नानुवाला आ गया। आते वक़्त भी बड़े मामाजी साथ थे; सहारनपुर तक बस, आगे अम्बाला, बठिंडा तक रेल , वहां से हिन्दुमलकोट की TRAIN पकड़ कर अबोहर, वहां से गंगानगर बस और फिर रायसिंहनगर पिताजी को मिलते ही मैं रोने लगा था।
लौटने के बाद, मेरा और विश्वनाथ का एक साथ 25 NP में छटी कक्षा में दाखिला हुआ था। पिताजी मैं, विश्वनाथ और उसकी माता, जिनको मैं आज भी सीता मामी ही कहता हूँ ; हम चारों नानुवाला कोठी होकर नहर- नहर गए थे। पिताजी मुझे 20" CYCLE दिलाना चाहते थे मैं न तो 20" और न ही 22" पर राज़ी था; मैंने 24" की बड़ी साइकिल के लिए ही जिद की। चाचा ओम प्रकाश जी मेरे लिए ATLAS CYCLE 140/- में लेकर आये थे। फिर उसकी गद्दी नीची करके FITTING करवाई।
स्कूल जाते हुए हम हवा भरने के PUMP, PUNCTURE, SOLUTION , WRENCH, BLADE आदि ज़रूरत का सामान साथ रखते थे। यदा-कदा पटरी से साइकिल समेत नहर में भी कोई गिर जाता था। पैदल जाने वाले नहर वाले रास्ते के अलावा, नानुवाला से सीधे 33 NP होकर 25 NP के पुल पर पहुँच जाते थे। नानुवाला गाँव RD 4.500 पर है; नानुवाला कोठी SAMEJA DISRTRIBUTERY की TAIL 68.500 RD पर है; और 25NP का पुल 55 RD पर है। इस तरह गाँव से हमारा SCHOOL 18 बुर्जी यानि 18000 FEET है।
जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
Ashok, Tehsildar 9414094991
http://www.apnykhunja.blogspot.com; www.apnybaat.blogspot.com/;
लौटने के बाद, मेरा और विश्वनाथ का एक साथ 25 NP में छटी कक्षा में दाखिला हुआ था। पिताजी मैं, विश्वनाथ और उसकी माता, जिनको मैं आज भी सीता मामी ही कहता हूँ ; हम चारों नानुवाला कोठी होकर नहर- नहर गए थे। पिताजी मुझे 20" CYCLE दिलाना चाहते थे मैं न तो 20" और न ही 22" पर राज़ी था; मैंने 24" की बड़ी साइकिल के लिए ही जिद की। चाचा ओम प्रकाश जी मेरे लिए ATLAS CYCLE 140/- में लेकर आये थे। फिर उसकी गद्दी नीची करके FITTING करवाई।
स्कूल जाते हुए हम हवा भरने के PUMP, PUNCTURE, SOLUTION , WRENCH, BLADE आदि ज़रूरत का सामान साथ रखते थे। यदा-कदा पटरी से साइकिल समेत नहर में भी कोई गिर जाता था। पैदल जाने वाले नहर वाले रास्ते के अलावा, नानुवाला से सीधे 33 NP होकर 25 NP के पुल पर पहुँच जाते थे। नानुवाला गाँव RD 4.500 पर है; नानुवाला कोठी SAMEJA DISRTRIBUTERY की TAIL 68.500 RD पर है; और 25NP का पुल 55 RD पर है। इस तरह गाँव से हमारा SCHOOL 18 बुर्जी यानि 18000 FEET है।
जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
Ashok, Tehsildar 9414094991
http://www.apnykhunja.blogspot.com; www.apnybaat.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com; http://www.apnykatha.blogspot.com/
My Location at Globe 74.2690 E; 29.6095N
My Location at Globe 74.2690 E; 29.6095N
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें