ग्राम पंचायत नानुवाला में 33 35 36 37 38 55 56 व 57 NP के चक थे, 1962 से 65 श्योकरण सहारण 38
NP (बल्लेवाला) सरपंच थे; जो मेरे मामाजी वेदप्रकाश के मित्र होने के नाते मेरे मामा ही थे; 1965 के चुनाव में उनके सामने हनुमान बिश्नोई 57NP थे; तकनीकी कारणों से श्योकरण जी का नामांकन ख़ारिज हो गया; कृष्णलाल सुथार 36NP (नानुवाला) हमारे उम्मीदवार हार गए; उस समय तक हनुमान जी की छवि अच्छी नहीं थी, सरपंच बनने के बाद उन्होंने शराब छोड़ दी; पुणे जाकर ओशो रजनीश का शिष्यत्व में भगवे वस्त्र और नाम स्वामी आनंद ऋषि ग्रहण कर लिया था* फिर 13 साल चुनाव नहीं हुए; 1978 में श्योकरण सहारण ने जसवीर सिंह 56NP को 46 मतों से हराया* तब तक मेरे ननिहाल का परिवार पूरी तरह भनियावाला/डोईवाला जा चुका था, मैं अपनी पढाई पूरी करके देहरादून से वापस आकर SBBJ रायसिंहनगर में अस्थाई काशिएर था;उससे पहले 1976 में NATIONAL FERTILIZERS LIMITED पानीपत में JUNIOR CHEMICAL OPERATOR के पद पर चयन होकर तूतीकोरन जाने का आदेश आ चूका था; जहाँ माता-पिता ने मुझे नहीं जाने दिया, फिर नहरी पटवारी के पद पर चयन होकर प्रशिक्षण पूर्ण कर चुका था; AIR INDIA में assistant flight purser की लिखित प्रतियोगिता में सफल हो चुका था; और मेरी शादी भी हो चुकी थी*
जय हिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
NP (बल्लेवाला) सरपंच थे; जो मेरे मामाजी वेदप्रकाश के मित्र होने के नाते मेरे मामा ही थे; 1965 के चुनाव में उनके सामने हनुमान बिश्नोई 57NP थे; तकनीकी कारणों से श्योकरण जी का नामांकन ख़ारिज हो गया; कृष्णलाल सुथार 36NP (नानुवाला) हमारे उम्मीदवार हार गए; उस समय तक हनुमान जी की छवि अच्छी नहीं थी, सरपंच बनने के बाद उन्होंने शराब छोड़ दी; पुणे जाकर ओशो रजनीश का शिष्यत्व में भगवे वस्त्र और नाम स्वामी आनंद ऋषि ग्रहण कर लिया था* फिर 13 साल चुनाव नहीं हुए; 1978 में श्योकरण सहारण ने जसवीर सिंह 56NP को 46 मतों से हराया* तब तक मेरे ननिहाल का परिवार पूरी तरह भनियावाला/डोईवाला जा चुका था, मैं अपनी पढाई पूरी करके देहरादून से वापस आकर SBBJ रायसिंहनगर में अस्थाई काशिएर था;उससे पहले 1976 में NATIONAL FERTILIZERS LIMITED पानीपत में JUNIOR CHEMICAL OPERATOR के पद पर चयन होकर तूतीकोरन जाने का आदेश आ चूका था; जहाँ माता-पिता ने मुझे नहीं जाने दिया, फिर नहरी पटवारी के पद पर चयन होकर प्रशिक्षण पूर्ण कर चुका था; AIR INDIA में assistant flight purser की लिखित प्रतियोगिता में सफल हो चुका था; और मेरी शादी भी हो चुकी थी*
जय हिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
फिर क्या हुआ...........?
जवाब देंहटाएंHASNA KHELNA;
जवाब देंहटाएंAUR VAH FIRNA;
NIRBHAY SWACHHAND !
KAISE BHOOLA JA SAKATA HAI
BACHPAN KA;
ATULIT ANAND !!
After that sir
जवाब देंहटाएं