रविवार, 6 अक्टूबर 2013

YAADEN (109) यादें (१०९)

अगस्त 1976 में मेरा रिश्ता तय हो गया; लगभग इसके साथ ही गाँव में यह अफवाह भी फ़ैल गयी, रामजी का अशोक पटवारी लग गया; लगभग पूरा गाँव मेरे ससुर श्री राम रलाया जौहर को निजी तौर पर जानता था; कुछ एक ने तो जाकर उनको बधाई भी दी- मुनीम जी आपका अशोक पटवारी लग गया, उस समय तक ये कोरी अफवाह ही थी; लगभग उन्ही दिनों NATIONAL FERTILIZERS LIMITED पानीपत में JUNIOR CHEMICAL OPERATOR के पद के लिए भी मैंने आवेदन किया था; पानीपत दो दिन रुके थे; आने जाने का खर्चा भी मिला था; पहले दिन WRITTEN TEST हुआ, दूसरे दिन INTERVIEW में मुझसे पुछा NITRIC ACID का FORMULA मैंने झट से जवाब दिया - HNO3 और मेरा चयन हो गया था; हमें बताया गया कि- APPRENTICE PERIOD  पहले साल 300 और दुसरे साल 370 रुपये मिलेंगे रहना निशुल्क होगा; उसके बाद लगभग 500 वेतन मिलेगा; पाँच साल का अनुबंध है; उसके बाद अगर जाना चाहोगे तो विश्व की कोई भी COMPANY 5-6 हज़ार महिना दे देगी;
 लगभग उन्हीं दिनों (01.09.1976 से ) अध्यापक / पटवारी/लिपिक  का शुरूआती वेतन 355 राजस्थान सरकार ने लागु किया था;        

जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704
http://www.apnykhunja.blogspot.com/ http://www.apnybaat.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com/; www.apnykatha.blogspot.com;
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें