और इस तरह उथल-पुथल भरा 1975 निकल गया; इस दरम्यान मैंने पिताजी के साथ दुकान का काम काफी हद तक संभाल लिया था; रायसिंहनगर में खरीद-फरोख्त के लिए मैं जाने लगा था; पंडितों की दुकान पर चाचा सुरेशलाल व रोशनलाल थे; उन दोनों के साथ शुरू से ही मेरी अच्छी पटती थी;
BAKERY वाला विचार लगभग ख़त्म हो गया था; वज़ह कि, पिताजी मेरे साथ किसी को साझे में रखवाना चाहते थे और मैं अपने साथ किसी को भी साझे में रखने को तैयार नहीं था; 1976 के शुरुआत, शायद फरवरी में बाशी चाचा जी (सुभाष चन्द्र शर्मा) की शादी थी, बारात नानुवाला से पदमपुर गयी थी;
मैं ALL INDIA RADIO की उर्दू सर्विस और विविध-भारती सुना करता था; लगभग उन्हीं दिनों भारत-सरकार ने रोजगार समाचार तथा EMPLOYMENT NEWS का प्रकाशन शुरू किया, जिसकी कीमत 25 पैसे रखी गयी थी; मैं पहला अंक खरीदकर लाया था;
मुल्क के सियासी हालात काफी पेचीदा होते जा रहे थे; PRESS CENSORSHIP पूरी तरह लागू थी; भारत की चारों संवाद समितियों PRESS TRUST OF INDIA, UNITED NEWS OF INDIA, हिंदुस्तान समाचार तथा समाचार भारती को विलय कर एक ही 'समाचार' बना दी गयी थी;
तब तक हलके फुल्के अंदाज़ से रिश्तेदारियों में मेरी शादी की चर्चाएँ होने लगी थीं;
जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704
BAKERY वाला विचार लगभग ख़त्म हो गया था; वज़ह कि, पिताजी मेरे साथ किसी को साझे में रखवाना चाहते थे और मैं अपने साथ किसी को भी साझे में रखने को तैयार नहीं था; 1976 के शुरुआत, शायद फरवरी में बाशी चाचा जी (सुभाष चन्द्र शर्मा) की शादी थी, बारात नानुवाला से पदमपुर गयी थी;
मैं ALL INDIA RADIO की उर्दू सर्विस और विविध-भारती सुना करता था; लगभग उन्हीं दिनों भारत-सरकार ने रोजगार समाचार तथा EMPLOYMENT NEWS का प्रकाशन शुरू किया, जिसकी कीमत 25 पैसे रखी गयी थी; मैं पहला अंक खरीदकर लाया था;
मुल्क के सियासी हालात काफी पेचीदा होते जा रहे थे; PRESS CENSORSHIP पूरी तरह लागू थी; भारत की चारों संवाद समितियों PRESS TRUST OF INDIA, UNITED NEWS OF INDIA, हिंदुस्तान समाचार तथा समाचार भारती को विलय कर एक ही 'समाचार' बना दी गयी थी;
तब तक हलके फुल्के अंदाज़ से रिश्तेदारियों में मेरी शादी की चर्चाएँ होने लगी थीं;
जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704
http://www.apnykhunja.blogspot.com/ http://www.apnybaat.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com/; www.apnykatha.blogspot.com;
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें