नौवीं के बाद दसवीं में, मैं डोईवाला में छोटे मामाजी के पास रहने लगा था। ऋषिकेश रोड पर BUS-STAND के सामने उनकी किरयाने की दुकान थी। पूर्व में रामकुमार हलवाई, पश्चिम में घई जनरल स्टोर (रेणु के पिताजी), उससे पश्चिम में RK RADIO, उसके साथ बक्शी (खुशीराम) मामाजी की रेडियो दुकान। उसी में लगभग चौक के कुछ पहले सुरेन्द्र सिंह के पिताजी की सिलाई-मशीन की दुकान और फिर अमरजीत सिंह के पिताजी की रेडियो की दुकान। और चौक के दक्षिण पूर्व और PUNJAB TAILORS, और उससे दक्षिण को लगती हुई शाम सब्जी वाला और फिर डाक्टर हरद्वारी (FC SHARMA ), और (कृष्णलाल) BALI BAKERS.
मामाजी की दुकान के बिलकुल सामने सड़क से उत्तर में उत्तराखंड बेकर्स (मंगतराम, अशोककुमार, और जीजा उनके देवराज बाली) । देवराज जी का छोटा भाई घनश्याम भी कभी-कभी जम्मू से आता रहता था। bus-stand से तकरीबन 200 meter पूर्व में ऋषिकेश-रोड के उत्तर दिशा में सड़क से करीब 10-12 feet गहराई में सुदेश, प्रवेश मामाजी (पानीपत वाले ) का घराट था। उसके ठीक सामने दक्षिण को गुड के crasser थे। और लगभग 1 km पूर्व में उत्तर-दक्षिण बहती सोंग नदी।
चौक से उत्तर-पश्चिम में आम के पेड़ के पास, मोहन पुस्तक भंडार (सतपाल जौहर), फिर RAILWAY STATION की तरफ आगे विनोद जिंदल, और प्रमोद गुप्ता के पिताजी की दुकानें, उत्तर को मुड़ने पर पहले पाशो-पानवाला, फिर पंडित जी टिक्की, गुलाब-जामुन वाला, फिर पूरनचंद आत्माराम (रामनिवास)। चौक से दक्षिण पश्चिम में स्प्रिट का ठेका, फिर आगे सत्येन्द्र सिंगल की दुकान, NARANG CLOTH HOUSE, कमलराज के पिताजी की दुकान और सबसे आखिर RAILWAY-STATIOCANTEEN.
इसी तरह MILL ROAD पर सुनील BOOK DEPOT, प्रदीप वासन, और प्रवीण वासन के परिवार की दुकानें थीं। देहरादून रोड पर प्रमोद व प्रवीण थपलियाल के पिताजी डॉक्टर थपलियाल। आगे उत्तर को HARSH CINEMA से पहले, PRINCIPAL साहब CL SHAH का निवास था। उनका लड़का भी PIC में ही हमसे आगे पढता था। उसी तरफ आगे उत्तर को, सड़क के पूर्व में पंडित दिलाराम का घर व मंदिर था।
उन्ही दिनों इस अफवाह ने तेजी पकड़ी कि, पंडित दिलाराम पर साया आकर लोगों के कष्टों का निवारण करता है। एक दिन मैं भी अपनी बड़ी मौसी जी के साथ रात को कीर्तन में गया था; किन्तु मैंने अपने मन में इसे स्वीकार नहीं किया। उसके बाद मैं कभी नहीं गया।
जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704
http://www.apnykhunja.blogspot.com/ http://www.apnybaat.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com/; www.apnykatha.blogspot.com;
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें