रविवार, 17 फ़रवरी 2013

YAADEN (76) यादें (७६)

फ़ोटो: A view of Doiwala Railway station: http://apnybaat.blogspot.in/2013/02/yaaden-76.html
1971 की लड़ाई के वक़्त मैं दसवीं में था। चारों तरफ BLACK-OUT और लोगों में अथाह जोश। उस दरम्यान गुरूजी हसीन अहमद साहब में मैंने बला की स्फूर्ति देखी। मोटर-गाड़ियों की HEAD LIGHT काली-पट्टी पर  SILVER COLOUR में लिखा होता था -
 CRUSH-PAK
  हसीन साहब CLASS-ROOM में जितने सख्त-मिज़ाज थे, बाहर उतने ही सौम्य और नेक-दिल इंसान थे। उनका लड़का SHELLY छोटा ही था; उन्होंने बताया कि, अंग्रेजी कवि PERCY BISES SHELLY (PB SHELLY) के नाम पर रखा है। वे अंग्रेजी पढ़ाते थे; उनका समझाने का तरीका अच्छा था।  उन्होंने एक दिन कक्षा में मुझसे पूछा - अशोक FIRST DIVISION आएगी ? मैंने पूरे आत्म-विश्वास से कहा-YES SIR !
बुधवार को सफ़ेद DRESS पहनने की छूट थी, मैंने NARANG CLOTH STORE से सफ़ेद TERECOT की पेंट का कपडा 16 रुपये में लिया था; FOAM की SHIRTS का CRAZE था, मैंने 6 रुपये में हरी धारीदार कमीज़ का कपडा लिया था, PUNJAB TAILORS उस समय पेंट 3 रुपये, और SHIRT 1 रुपये में सिलते थे;  
HIGH SCHOOL 1972 की परीक्षा में हम चार विद्यार्थियों की FIRST DIVISION आई थी। किरणबाला जौहर, सुधीर कुमार शर्मा, सुभाष चन्द्र जायसवाल, और मैं। उस वक़्त माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश; इलाहाबाद का परीक्षा परिणाम लखनऊ से छपने वाले अंग्रेजी दैनिक NATIONAL HERALD में छपता था।
RESULT वक़्त मैं नानुवाला में था। वापस जाने पर पता चला की मेरे मित्रों ने RESULT सुनाने की ख़ुशी में छोटे मामाजी से 2/- रुपये ईनाम लिया था। 
काश सभी अध्यापक हसीन साहब जैसे हो पाते !!

जयहिंद جیہینڈ  ਜੈਹਿੰਦ 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704 
http://www.apnykhunja.blogspot.com/  http://www.apnybaat.blogspot.com/;
 http://www.apnyvaani.blogspot.com/;       www.apnykatha.blogspot.com;
 My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें