मेरे ननिहाल से पश्चिम व दक्षिण वाले बिश्नोई सुथार जाट बावरियों को मैं मामा /मामी नाना /नानी और हमारे घर से पूर्व पश्चिम व उत्तर को बसने वाले बावरी जटसिख रायसिख व रामदासियों को चाचा/चाची कहता था चाचा ओमप्रकाश जी की शादी की मुझे पूरी याद है उससे पहले
हालत बिगड़ चुके थे शादी में हमारी शिरकत काफी कम थी अगरचेजाती तौर पर हमारे घर उनका पूरा आना जाना था और मामा दीनानाथ आनंद के साथ वो खाना खाने भी आये थे रायसिंहनगर से डाक्टर मेघराज,दीनानाथ कोहली, सीताराम साबुनवाले व हुकमी उस शादी में आये थे. मुझे याद है कुतर की मशीन के हत्थे पर रखकर हुकमी ने गैस(PERTOMAX) जलाया और ड्योढ़ी के नीचे लटके सरिये में टांगा था; उस दूधिया तेज रौशनी में हम सब बच्चे खेल रहे थे !
जय हिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
http://www.apnykhunja.blogspot.com/; http://www.apnybaat.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com/; http://www.apnykatha.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com/; http://www.apnykatha.blogspot.com/;
My Location at Globe 74.2690 E; 29.6095N
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें