रविवार, 20 जुलाई 2014

YAADEN (150) यादें (१५०)

सीधी भर्ती ILR के कुल ५९ में से ७ पद राजस्व विभाग के पटवारियों के लिए आरक्षित थे; बातचीत में पता चला कि उन 7 को पूरा वेतन मिलेगा ! बाकी ५२ को र ७५ मासिक दर से निर्वाह भत्ता मिलना था ! हमने हिसाब लगाया, तो पता चला कि कुल 36 पटवारी राजस्व के, रामस्वरूप अरविन्द कोटा CAD से, फ़क़ीर मोहम्मद उपनिवेशन बीकानेर से, और मैं सिंचाई श्रीगंगानगर से  कुल ३९ पटवारी आ गये थे;
हमें ये नागवार लग रहा था कि जो आरक्षण से 7 लोग आये हैं , वे तो पूरा वेतन लें और जो 32 अपनी मेहनत से आये है, वे वञ्चित रहें ! 8 अगस्त, 1981 को टोंक में, बाढ़  का दौरा करने आये, राजस्व मंत्री परसराम मदेरणा से हम मिले;
मुझे एक-एक शब्द याद है , उन्होंने कहा -
TODAY IS SUNDAY TOMORROW I SHALL CALL YOUR FILE !
और 11 अगस्त, !९८१ को राजस्थान भू राजस्व (भू-अभिलेख) नियमावली १९५७ के नियम २९५ में संशोधन की अधिसूचना जारी हो गई, जिसका एक-एक शब्द मुझे आज भी हू-बी-हू याद है  _
PROVIDED THAT, IF A PATWARI WHO IS SELECTED FOR QUANOONGO TRAINING SCHOOL & JOINS THE SAME, SHALL BE TREATED AS ON DUTY & SHALL RECEIVE HIS SALARY DURING THE PERIOD OF TRAINING

जय جیہینहिंदڈ  ਜੈਹਿੰਦ 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704 
http://www.apnykhunja.blogspot.com/  http://www.apnybaat.blogspot.com/;
 http://www.apnyvaani.blogspot.com/;       www.apnykatha.blogspot.com;
 My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें