रविवार, 13 जुलाई 2014

YAADEN (149) यादें (१४९)

जुलाई/अगस्त 1981 में राजस्थान के 5 नये जिलों- धौलपुर, दौसा, राजसमंद, बारां हनुमानगढ़ की
घोषणा हुई; जगन्नाथ पहाड़िया ने राजस्थान के मुख्य मंत्री पद से त्याग-पत्र दिया; और शिवचरण माथुर मुख्य मंत्री के साथ परसराम मदेरणा, श्रीमती कमला बेनीवाल, और ने मंत्री पद की शपथ ली; ज़बरदस्त बरसात हुई; अमानीशाह नाला, बनास, चम्बल  और अन्य नदियों में बाढ़ की स्थिति बन गयी; जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, कोटा, अजमेर आदि पूर्वी दक्षिणी राजस्थान में कई दिनों तक अधिकांशतः यातायात और सञ्चार ठप्प रहा था ! टोंक के निचले इलाकों से लोगों को हटाकर APRT में बैठाया गया ! खाना बनाने वाले हलवाई लगे हुए थे; तहसीलदार टोंक एक बुज़ुर्ग व्यक्ति थे; हम उनसे बात करने लगे, तो मजाक में बोले- RETIRE होकर HOTEL खोलूंगा !
मंत्री परसराम मदेरणा और कमला बेनीवाल दौरा करने आये थे;
पहाड़िया सरकार के घोषित 5 में से, माथुर सरकार ने केवल एक धौलपुर को ही, 27वां जिला बनाया था !


जय جیہینहिंदڈ  ਜੈਹਿੰਦ 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704 
http://www.apnykhunja.blogspot.com/  http://www.apnybaat.blogspot.com/;
 http://www.apnyvaani.blogspot.com/;       www.apnykatha.blogspot.com;
 My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें