रविवार, 26 मई 2013

YAADEN (90) यादें(९०)

1974 में राष्ट्रीय रंगमंच पर अप्रत्याशित घटना-क्रम हुआ; रायबरेली से इंदिरागांधी के विरुद्ध 1971 के लोकसभा चुनाव में पराजित प्रत्याशी राजनारायण की याचिका पर इलाहबाद उच्च न्यायालय के न्यायधीश जगमोहन लाल सिन्हा ने सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग तथा चुनाव में भ्रष्टाचार के आरोप साबित होने पर  इंदिरा गाँधी के निर्वाचन को अवैध करार दिया; तथा अगले 6 साल तक चुनाव के अयोग्य घोषित कर दिया !
 एकदम से राष्ट्रीय  राजनीति में भूचाल आ गया था;  इंदिरा गाँधी के प्रधान-मंत्री पद से इस्तीफे की जबरदस्त मांग उठी; congress अध्यक्ष देवराज उर्स ने  प्रधान-मंत्री के इस्तीफ़ा देने की बजाय संसद में निर्वाचन सम्बन्धी संशोधन विधेयक पारित करवाने का इरादा किया; 
इसके विरोध में जबरदस्त लहर चली, जिससे जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में, बिहार व उत्तर प्रदेश का छात्र आंदोलन चला, छात्रों ने शिक्षण संस्थानों का बहिष्कार किया; 1974 का शिक्षा-सत्र जुलाई की बजाय अगस्त में शुरू हुआ;  पर अनिश्चय की स्थिति बरकरार रही; 
यह 1975 के आपात-काल का बीजारोपण था;


जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704
http://www.apnykhunja.blogspot.com/ http://www.apnybaat.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com/; www.apnykatha.blogspot.com;
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें