HIGH-SCHOOL, INTERMEDIATE (1970-74) में पढाई के दौरान मैंने काफी फ़िल्में देखीं कई बार तो पहला दिन, पहला SHOW!उस वक़्त FILM TICKETS BLACK का चलन था; कुछ तो बेहतरीन फ़िल्में थीं- वक़्त, फूल और पत्थर, परिचय, पवित्र-पापी, सौदागर, यादगार, शहीद, हिंदुस्तान की कसम, राम और श्याम, आराधना, हाथी मेरे साथी, खानदान, दो कलियाँ, नया ज़माना, कोरा कागज़, आंधी, अधिकार, दुश्मन, अनुराग, इम्तिहान; कोई FILM ऐसी नहीं थी, जिसमें आंसू न आए हों !
FILM Actors में बलराज साहनी, संजीव कुमार, प्राण, मनोज कुमार, राजकुमार, अशोककुमार, JUNIOR महमूद, MASTER सत्यजीत, ACTRESS में मीनाकुमारी, नंदा, नूतन, जया भादुड़ी (बच्चन) और राखी, की अदाकारी मुझे पसंद थी;
वक़्त में बलराज साहनी और राजकुमार, दुश्मन तथा फूल और पत्थर में मीनाकुमारी, परिचय में जीतेंद्र, प्राण और जया भादुड़ी, पवित्र पापी में अजय(परीक्षित) साहनी, सौदागर में नूतन, शहीद में प्रेम चोपड़ा, यादगार में नूतन, मनोज कुमार, और JUNIOR महमूद, हिन्दुद्स्तान की कसम और हँसते ज़ख्म में प्रिया राजवंश, राम और श्याम में दिलीप साहब, कोरा कागज़ में विजय आनंद और जया भादुड़ी, आंधी में संजीवकुमार और सुचित्रा सेन, अधिकार में नंदा, इम्तिहान में विनोद खन्ना, नया ज़माना, और दोस्त में धर्मेन्द्र वाक़ई लाजवाब हैं;
FILM Actors में बलराज साहनी, संजीव कुमार, प्राण, मनोज कुमार, राजकुमार, अशोककुमार, JUNIOR महमूद, MASTER सत्यजीत, ACTRESS में मीनाकुमारी, नंदा, नूतन, जया भादुड़ी (बच्चन) और राखी, की अदाकारी मुझे पसंद थी;
वक़्त में बलराज साहनी और राजकुमार, दुश्मन तथा फूल और पत्थर में मीनाकुमारी, परिचय में जीतेंद्र, प्राण और जया भादुड़ी, पवित्र पापी में अजय(परीक्षित) साहनी, सौदागर में नूतन, शहीद में प्रेम चोपड़ा, यादगार में नूतन, मनोज कुमार, और JUNIOR महमूद, हिन्दुद्स्तान की कसम और हँसते ज़ख्म में प्रिया राजवंश, राम और श्याम में दिलीप साहब, कोरा कागज़ में विजय आनंद और जया भादुड़ी, आंधी में संजीवकुमार और सुचित्रा सेन, अधिकार में नंदा, इम्तिहान में विनोद खन्ना, नया ज़माना, और दोस्त में धर्मेन्द्र वाक़ई लाजवाब हैं;
जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦसे
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704
http://www.apnykhunja.blogspot.com/ http://www.apnybaat.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com/; www.apnykatha.blogspot.com;
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें