रविवार, 21 अक्टूबर 2012

YAADEN (59) यादें (५९)


25NP की पढाई के दौरान एक खास बात ये रही ; की SCHOOL भले ही कोई CYCLE पर  या पैदल जाते रहे हों; नवरात्रों में शाम को SCHOOL से आने के बाद रात का खाना पोटली में बांधते, और पैदल रायसिंहनगर की राह पकड़ लेते। वहां  तक़रीबन 1 बजे तक श्री राम नाट्य क्लब की रामलीला देखते और रात को खेतों में ककड़ी-मतीरे खाते हुए, 2.30- 3 बजे तक घर पहुंचते, सुबह उठकर फिर स्कूल जाते। पर कभी किसी साथी ने इस नींद या थकावट के कारण नागा नहीं किया था। 1970 में आठवीं पास करने पर यह क्रम अपने आप समाप्त हो गया।

जयहिंद جیہینڈ  ਜੈਹਿੰਦ  
Ashok, Tehsildar  Srivijaynagar  9414094991

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें