कक्षा 7 के समय पंचायत समिति स्तर पर MIDDLE SCHOOLS की अंतरप्रतियोगिताएं MB MIDDLE SCHOOL रायसिंह नगर में हुईं थीं। वहां प्रधानाध्यापक भागीरथ चौधरी और सुरेन्द्र कुमार शर्मा PTI थे। हिंदी की वाद-विवाद में मैंने प्रथम स्थान ; तथा अंग्रेजी वार्तालाप में मैंने और साहब राम ने प्रथम स्थान पाया था। हमारा संवाद पाकिस्तान के तानाशाह अयूब खान और मिस्र के राष्ट्रपति नासिर के बीच भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 की युद्ध घटना पर आधारित था। मैं राष्ट्रपति नासिर की भूमिका में अयूब खान को समझा रहा था : -
HELLO MISTER AYUB GOOD MORNINGBUT MISTER NASIR MY HEART IS TIL YARNING
बीच की एक पंक्ति मुझे हलकी सी याद है-
NOT ONLY AMERICA, BUT RUSIA TOO
31PS ; उडसर मुकलावा और भादवावाला के टीमें खेलो में आगे थीं।
उस साल जिला-स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हम मोहनपुरा (श्रीगंगा नगर से 8KM उत्तर-पश्चिम )आये थे। अगले साल हम कीकरवाली (रायसिंह नगर से 12 KM उत्तर-पूर्व )और महियाँ वाली (श्रीगंगा नगर से 12 KM दक्षिण) गए थे, उसमें हिंदी में मैंने जिले में दूसरा स्थान लिया था।
काशीराम गुरूजी हमारे साथ थे। वापसी में गंगानगर हम तीनों ने महावीर भोजनालय RAILWAY-ROAD में ऊपर की मंजिल में खाना खाया था। AZAD-CINEMA और गणेश में FILM मेरी भाभी और काजल देखी थी।
फिल्म KAJAL के बेह्तरीन गाने आज भी दिल-ओ-दिमाग पर जादू करते है-
मेरे भैया; मेरे चंदा; मेरे अनमोल रतन; तेरे बदले मैं ज़माने से कोई चीज़ न लूं।
दिल की गहराई में जाकर मदहोश करने वाली रफ़ी साहब की आवाज़-
छू लेने दो नाज़ुक होठों को; कुछ और नहीं, जाम है ये।
कुदरत ने जो हमको बक्शा है; वो सबसे हसीं पैगाम है।
अच्छों को बुरा साबित करना, दुनिया की पुरानी आदत है।
. . . . . . . . . . . माना के बहोत बदनाम हूँ मैं।
और सबसे बढ़कर मीनाकुमारी पर फिल्माया बेहतरीन भजन जिसे सुनते-सुनते मैं मूर्छित (HYPNOTIZE ) होने लगता हूँ-
तोरा मन दर्पण कहलाये; भले-बुरे सारे कर्मों को देखे और दिखाए।
जग से चाहे भाग ले कोई; मन से भाग न पाए।
मन से कोई बात छुपे न मन के नैन हज़ार।
मन उजियारा; जग उजियारा;
इस उजलेपन पर, काली मैल न जमने पाए।
जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
Ashok, Tehsildar Srivijaynagar 9414094991
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें