रविवार, 25 मई 2014

YAADEN (142) यादें (१४२)

९ फ़रवरी १९८१ को श्री ओमप्रकाश जौहर  शादी थी; ससुराल में सबसे ज्यादा पूछ मेरी  होनी थी; उनके सारे रिश्तेदार कानपूर,  अम्बाला, यमुनानगर, कानपुर , दिल्ली से जो भी आये थे, मुझसे सभी हिलमिल के मिले, खूब उधम-धमाल हुआ, उन सबमें VIP मैं ही था; वैसे भी मेरी शादी के बाद ससुराल में पहला कारज था; उन सबसे मेरा झगड़ा एक ही बात पर होता था, कि वे अपनी और से जब मान-सम्मान स्वरूप रुपए देते थे तो मैं  लेता था, वे से मेरी शिकायत करते थे- आपका जवाई कैसा है ? शगुन  लेता !
वे भी नाराज़ ! मैं भी नाराज़ !! और मेरे सास-ससुर जी भी नाराज़ !!!
खैर कुल मिलकर बड़ा मज़ा आया;
बारात गंगानगर में आदर्श सिनेमा के पास स्वामी-समाज सभा कि धर्मशाला में ठहरी थी; श्री सत्यपाल असड़ी के निवास  86G राजकीय आवास में ढुकाव हुआ; और दूसरे दिन हम डोली लेकर घर रायसिंह नगर आ गये !
जयहिंद جیہینڈ  ਜੈਹਿੰਦ 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704 
http://www.apnykhunja.blogspot.com/  http://www.apnybaat.blogspot.com/;
 http://www.apnyvaani.blogspot.com/;       www.apnykatha.blogspot.com;
 My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें