रविवार, 23 मार्च 2014

YAADNE (133) यादें (१३३)

सितम्बर १९७९ में ILR सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा बीकानेर में हुई; मैं और गुरजंट सिंह रायसिंहनगर से रात ११ बजे वाली रेलगाड़ी से रवाना हुए , इसका बीकानेर पहुँचने का सुबह ६ बजे था; और हमारी परीक्षा ७.३० से शुरू होनी थी ; उस वक़्त तक बठिंडा से हनुमानगढ़ सूरतगढ़ तक बड़ी लाइन चालू थी पर हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-सुरतगढ़ -बीकानेर-जोधपुर METER-LINE ही थी ; 
हमारी गाड़ी सुबह तकरीबन ८ बजे बीकानेर जंक्शन पहुंची; गनीमत ये की मुझे रास्ता ध्यान था और हम दोनों दौड़ते हुए FORT SCHOOL पहुंचे;   तकरीबन ८.२० पर हम पहुंचे, शुक्र हुआ की संस्था प्रधान ने हमें अन्दर बैठने की इजाज़त दे दी; शायद प्रथम पेपर सामान्य ज्ञान का था; हम दोनों ने ९.३० तक पेपर पूरा कर लिया; यानि कि निर्धारित समय १० बजे से आधा घंटा पहले; बिलकुल श्रीगंगानगर त्रिपुली जैसी कहानी का दोहराव हो गया था;  
जयहिंद جیہینڈ  ਜੈਹਿੰਦ 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704 
http://www.apnykhunja.blogspot.com/  http://www.apnybaat.blogspot.com/;
 http://www.apnyvaani.blogspot.com/;       www.apnykatha.blogspot.com;
 My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें