रविवार, 30 मार्च 2014

YAADEN (134) यादें (१३४)

हमारे बाद जगदीश प्रसाद की नियुक्ति भी पूर्व खण्ड में हुई; विजयनगर ज़िलेदारी में कुल ११ पटवारी हो गये, नई  हल्क़ा-बंदी में चक 1BLD, 2BLD, 2BLDA जगदीश के पास चले गये, 3BLD व 5STBA मेरे पास नये आ गये, मेरे हलके का नाम बदलकर 4BLD प्रथम, और जगदीश वाले का नाम 4BLD द्वितीय हो गया; 268RD ज़िलेदारी में जगदीशचन्द्र बिश्नोई और ओमप्रकाश यादव नये पटवारी लगे,   मेरे प्रशिक्षण-काल के साथी, ओमप्रकाश शर्मा की नियुक्ति RCP में नहीं हो सकी, उसने हरयाणा में भी प्रयास किया था; फिर बाद में उसकी नियुक्ति राजस्थान में ही उनियारा जिला टोंक CAD में हो गयी थी; एक दो साल प्रयास करके उसने GANG-CANAL में करणपुर स्थानांतरण करवा लिया; 2001-02 में सिंचाई विभाग के  पटवारी, जिलेदार, DC  के पद समाप्त करके इन्हे राजस्व-पटवारी, जिलेदार, नायब तहसीलदार  के रूप में समायोजित किया गया; बाद में फिर सिंचाई विभाग में पद सृजित करके वापस भेजा गया; कुछ इधर रह गये, कुछ उधर चले गये;  


जयहिंद جیہینڈ  ਜੈਹਿੰਦ 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704 
http://www.apnykhunja.blogspot.com/  http://www.apnybaat.blogspot.com/;
 http://www.apnyvaani.blogspot.com/;       www.apnykatha.blogspot.com;
 My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N






रविवार, 23 मार्च 2014

YAADNE (133) यादें (१३३)

सितम्बर १९७९ में ILR सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा बीकानेर में हुई; मैं और गुरजंट सिंह रायसिंहनगर से रात ११ बजे वाली रेलगाड़ी से रवाना हुए , इसका बीकानेर पहुँचने का सुबह ६ बजे था; और हमारी परीक्षा ७.३० से शुरू होनी थी ; उस वक़्त तक बठिंडा से हनुमानगढ़ सूरतगढ़ तक बड़ी लाइन चालू थी पर हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-सुरतगढ़ -बीकानेर-जोधपुर METER-LINE ही थी ; 
हमारी गाड़ी सुबह तकरीबन ८ बजे बीकानेर जंक्शन पहुंची; गनीमत ये की मुझे रास्ता ध्यान था और हम दोनों दौड़ते हुए FORT SCHOOL पहुंचे;   तकरीबन ८.२० पर हम पहुंचे, शुक्र हुआ की संस्था प्रधान ने हमें अन्दर बैठने की इजाज़त दे दी; शायद प्रथम पेपर सामान्य ज्ञान का था; हम दोनों ने ९.३० तक पेपर पूरा कर लिया; यानि कि निर्धारित समय १० बजे से आधा घंटा पहले; बिलकुल श्रीगंगानगर त्रिपुली जैसी कहानी का दोहराव हो गया था;  
जयहिंद جیہینڈ  ਜੈਹਿੰਦ 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704 
http://www.apnykhunja.blogspot.com/  http://www.apnybaat.blogspot.com/;
 http://www.apnyvaani.blogspot.com/;       www.apnykatha.blogspot.com;
 My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N

रविवार, 16 मार्च 2014

YAADEN (132) यादें (१३२)

ILR की परीक्षा जून 1979 में होनी थी; हम दोनों के प्रवेश पत्र नहीं आये तो हम दोनों CYCLE पर मोहननगर रवाना हुए, समेजा नहर की पटरी पर वही पुराना 25NP स्कूल वाला रास्ता और उससे आगे मोहन नगर रेलवे स्टेशन फिर 22NP पर वहां उपडाकघर में भी हमें डाक की जानकारी नहीं मिली तो हम दोनों ने रायसिंहनगर जाने की ठानी;   रेल की पटरी के साथ १२ किलोमीटर रेतीला रास्ता और जून की दोपहरी; साइकिल चलने का भी रास्ता नहीं; हम दोनों पटरियों के बीच CYCLE को बारी-बारी खींचते हुए 12TK तक पहुंचे; बिश्नोईयों के एक घर में पानी पिया; बाद में गुरजंट मजाक करने लगा-
ਇਹਨਾ ਨੂੰ ਕੀ ਪਤਾ ; ਇਹਨਾਂ ਨੇ ਦੋ ਗਰਦੌਰਾਂ ਨੂੰ ਅਜ ਪਾਣੀ ਪਾਲਾਯਾ ਹੈ; इनको पता नहीं कि इन्होने दो भावी गिरदावरों को पानी पिलाया है;
इस तरह गिरते-पड़ते आखिर हम रायसिंहनगर डाक घर पहुंचे पर वहां भी हमें डाक का पता नहीं चला; और हम वापस अपने गाँव नानुवाला आ गए;

जयहिंद جیہینڈ  ਜੈਹਿੰਦ 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704 
http://www.apnykhunja.blogspot.com/  http://www.apnybaat.blogspot.com/;
 http://www.apnyvaani.blogspot.com/;       www.apnykatha.blogspot.com;
 My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N

रविवार, 9 मार्च 2014

YAADEN (131) यादें (१३१)

पटवारी बनने के बाद मेरे चयन Bank of India में भी हो गया, किन्तु मैं type-test के लिए नहीं गया; इसी AIR INDIA या शायद किसी और परीक्षा केलिए मैं दिल्ली HAUZ-khas  भी गया  था; 1979 में मैंने और गुरजंट सिंह ने भू-अभिलेख निरीक्षक Inspector of Land Records के लिए आवेदन किया; उस समय मैं राजस्व विभाग के तौर-तरीकों से ज्यादा परिचित नहीं था; मुझे सिर्फ जिलाधीश, उपजिलाधीश, तहसीलदार के बारे में सिर्फ साधारण जानकारी ही थी; बाकी प्रशसनिक व्यवस्था का मुझे  ज्ञान नहीं था; मुझे अच्छी तरह याद है, जब हम दोनों आवेदन जमा करवाने श्रीगंगानगर गये, तो वहां रामकिशन ASQ (सहायक सदर कानूनगो ) ने हमारे FORM जमा किये थे; बाद में रामकिशन जी मेरे अच्छे मित्रों में से रहे हैं; 
मुख्य परीक्षा से पूर्व 2.30 घंटे में 8 मील पैदल चलने की परीक्षा थी;
अप्रैल 1979 की एक सुबह हमें बुलाया गया; गंगासिंह चौक पर हमारी हाजरी दर्ज की गयी और डाल चंद सदर कानूनगो ने हमें त्रिपुली पर पहुँचने को कहा; हम दोनों आराम से चाय पीने बाज़ार चले गये कोई आधा घंटा बाद वापिस आये तो गंगासिंह चौक पर कोई नहीं था; हम दोनों ही उस वक़्त  तक गंगानगर के भूगोल और नामावली से अपरिचित थे; पूछते-पछाते जब तक हम त्रिपुली पहुंचे, सब लोग सधुवाली रवाना हो चुके थे;  लगभग हमें तकरीबन एक घंटे की देरी हो चुकी थी; हम त्रिपुली से Z Minor की पटरी पर पूर्व में साधुवाली को तेज़ क़दमों से रवाना हो गये; रस्ते में दुसरे अभ्यर्थी हमें वापस आते मिले; हमने हिम्मत नहीं हारी, साधुवाली पहुंचकर हाजरी दर्ज करवाई और तेज क़दमों से वापस पलटे ; इस तरह हम सही वक़्त के अन्दर ही वापस त्रिपुली पहुँच गए; 



जयहिंद جیہینڈ  ਜੈਹਿੰਦ 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704 
http://www.apnykhunja.blogspot.com/  http://www.apnybaat.blogspot.com/;
 http://www.apnyvaani.blogspot.com/;       www.apnykatha.blogspot.com;
 My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N

रविवार, 2 मार्च 2014

YAADEN (130) यादें (१३०)

नहरी पटवारी रहने के दौरान ही मैंने अन्य प्रतियोगी परीक्षाये भी दी; प्रत्येक शुक्रवार को विजयनगर रकम जमा करवाने आना होता था; उस वक़्त राजस्थान पवार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गौड़ थे; श्री गंगानगर के जिलाध्यक्ष चानणराम थे; सिंचाई उसमें ही शामिल था; विजयनगर सिंचाई (RCP) के अध्यक्ष राजाराम थे; जैतसर उपखंड (गंग-नहर) के अध्यक्ष शंकरलाल जोशी थे; उन्ही दिनों हनुमानगढ़ के एक जिलेदार बिश्नोई जी ने सिंचाई विभाग के पटवारी, जिलेदार व DC (Deputy Collector) को शामिल करते हुए,  राजस्थान भू सिञ्चन सँघ के नाम से अलग संघ गठन किया; जिसमे मुझे संगठन मंत्री के रूप में नामित किया; किन्तु मैंने उसमें रूचि नहीं ली !


जयहिंद جیہینڈ  ਜੈਹਿੰਦ 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704 
http://www.apnykhunja.blogspot.com/  http://www.apnybaat.blogspot.com/;
 http://www.apnyvaani.blogspot.com/;       www.apnykatha.blogspot.com;
 My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N