16जून से अगस्त 1978 तक मैं और सतनाम सिंह जिलेदार कार्यालय विजयनगर में कार्य करते रहे; सोहन सिंह भुप्पल जिलेदार थे; नौकरी लगते ही सबसे पहला काम मैंने ये किया कि विभाग से अन्य नौकरियों में आवेदन करने का NO OBJECTION CERTIFICATE प्राप्त किया; जो बाद में 1981 में मेरी लड़ाई का मुख्य आधार बना; सोहन सिंह जी के पास मैंने अढाई महीने तक दिल लगा कर काम किये; मैंने उनसे काफी कुछ सीखा; कागज़ में ALL-PIN और CARBON लगाने का तरीका, दोनों तरफ कागज़ मोड़कर, हाशिया छोड़ने का तरीका, लिखते-लिखते रुकने पर कार्बन को निकाल कर अलग रखना, कार्बन के अन्दर ALL-PIN न लगाना, पत्र प्राप्ति-प्रेषण, आने वाला मूल पत्र आगे किसी को भेजने पर DISPATCH में o लगाना आदि; तब तक सूरतगढ़ शाखा, पूर्व खंड जिलेदारी में 8 पटवारी - बद्रीराम, फ़तेह सिंह चौधरी, रूपसिंह राठौड़, शिवदयाल, चेलाराम, सुभाष चन्द्र दुआ, प्रेम सिंह चावला और रामपाल थे; हमारे आने से पुनर्गठन होकर दो नये पटवार मंडल 4BLD पर मुझे व रतनेवाला पर सतनाम सिंह को लगाया;
जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704
http://www.apnykhunja.blogspot.com/ http://www.apnybaat.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com/; www.apnykatha.blogspot.com;
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें