पब्लिक इंटरमीडिएट के दौरान ही जादूगर PC SARKAR के SHOW डोईवाला में हुए; SUGAR MILL में रामलीला देखने, अक्सर मैं और केशर सिंह इकट्ठे जाते थे, 1974 में हरिद्वार में चलने वाली रामलीला में केशर सिंह जी के पिता रोशनलाल जी और छोटा भाई बाबूलाल भी पात्र के रूप में थे; हम दोनों रात को 8 बजे DLS पैसेंजर पकड़ कर डोईवाला से हरिद्वार चले जाते थे; सुबह दून एक्सप्रेस से ६ बजे वापस डोईवाला पहुँच जाते थे;
हमसे पहले PUBLIC INTERMEDIATE COLLEGE डोईवाला में इंटरमीडिएट परीक्षा में किसी की प्रथम श्रेणी नहीं आई थी; हम लोगो में जबरदस्त मुकाबला तो था ही, पर एक बात मुझे अजीब लगती थी कि, राजस्थान में जब मैं किसी से बात करता था तो वे प्राप्तांक ७० % या अधिक बताते थे, जबकि HIGH SCHOOL में मेरे हिंदी में 58 और अंग्रेजी में 48 ही आये थे; बातचीत में मुझे लगता था , हमारी पढाई का दर्जा निश्चय ही उनसे बेहतर था; तो भी UP मे कम और राजस्थान में अधिक नंबर आते है; तो इसका अर्थ है कि, राजस्थान की परीक्षा प्रणाली उचित नहीं है; क्योकि यहाँ जो हिंदी, अंग्रेजी, गणित ऐच्छिक पाठ्यक्रम थे, वे हमारे अनिवार्य थे; इसके अलावा अंग्रेजी से अंग्रेजी PROSE POETRY EXPLANATION REFERENCE WITH CONTEXT; तृतीय भाषा के बजाय हिंदी विषय में ही शुद्ध संस्कृत का एक प्रश्न-पत्र; ये सब राजस्थान में नहीं थे;
इंटरमीडिएट परीक्षा १९७४ हमारा परीक्षा SGN खालसा इंटरमीडिएट कॉलेज देहरादून में था; केशरसिंह जी उसी में अध्यापक थे; मैं देहरादून उन्ही के पास रुका था; फिर इतिहास रचा गया; माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश इलाहबाद की इंटरमीडिएट परीक्षा में PIC डोईवाला के एक साथ चार विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की; किरण बाला जौहर, कमलराज अरोड़ा, यशपाल सिंह और मैं;
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N
https://www.youtube.com/user/314159265352?feature=
इंटरमीडिएट परीक्षा १९७४ हमारा परीक्षा SGN खालसा इंटरमीडिएट कॉलेज देहरादून में था; केशरसिंह जी उसी में अध्यापक थे; मैं देहरादून उन्ही के पास रुका था; फिर इतिहास रचा गया; माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश इलाहबाद की इंटरमीडिएट परीक्षा में PIC डोईवाला के एक साथ चार विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की; किरण बाला जौहर, कमलराज अरोड़ा, यशपाल सिंह और मैं;
जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704
http://www.apnykhunja.blogspot.com/ http://www.apnybaat.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com/; www.apnykatha.blogspot.com;
https://www.youtube.com/user/314159265352?feature=
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें