INERMEDIATE के दोनों साल ( XI व XII ) में अंग्रेजी वेदप्रकाश जी पढ़ाते थे, XI में कभी कभी PRINCIPAL साहब, चन्द्रलाल जी शाह भी पढ़ाते थे, मुझे अच्छी तरह याद है, KING KOBRA IN THE BUNGALOW उन्होंने ही हमें पढाया था; उसी दरम्यान PIC का PENAL INSPECTION भी हुआ था, याद नहीं कि, आने वाले शिक्षाविद थे, या कि अधिकारी, लगातार तीन दिन उस दल ने निरीक्षण किया था; अंतिम दिन प्रार्थना-सभा में उन्होंने हमें शिक्षा दी -
खूब खाओ, खूब खेलो, खूब पढो !
1974 में ही हरिद्वार में कुम्भ का मेला था; उसमें मैं और केशर सिंह गये थे, उस वक़्त र 1.50 तक चाय का कप बिका था; हम दोनों रात को देर तक घूमते रहते थे; ONE WAY TRAFIC था, गलती से अगर कोई सड़क मुड़ तो फिर एक दो किलोमीटर का चक्कर पड़ जाता था;
और इस तरह मेरी इंटरमीडिएट तक की पढाई पूरी हो गयी; परीक्षा-परिणाम आना बाकी था; और अप्रैल के तीसरे सप्ताह में, मैं जम्मू चला गया;
खूब खाओ, खूब खेलो, खूब पढो !
1974 में ही हरिद्वार में कुम्भ का मेला था; उसमें मैं और केशर सिंह गये थे, उस वक़्त र 1.50 तक चाय का कप बिका था; हम दोनों रात को देर तक घूमते रहते थे; ONE WAY TRAFIC था, गलती से अगर कोई सड़क मुड़ तो फिर एक दो किलोमीटर का चक्कर पड़ जाता था;
और इस तरह मेरी इंटरमीडिएट तक की पढाई पूरी हो गयी; परीक्षा-परिणाम आना बाकी था; और अप्रैल के तीसरे सप्ताह में, मैं जम्मू चला गया;
जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704
http://www.apnykhunja.blogspot.com/ http://www.apnybaat.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com/; www.apnykatha.blogspot.com;
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N