मुक्तिद्वार स्वर्ग धाम, मुजफ्फरनगर में भोपा मार्ग व मण्डी समिति मार्ग के मध्य स्थित शवदाह व अन्तिम संस्कार का स्थल है। उत्तर दिशा का प्रवेश द्वार पैट्रोल पम्प के सामने मुख्य सड़क भोपा मार्ग व पूर्वी मण्डी समिति मार्ग पर बिजली घर के पास है।
दोनों सड़कों की ओर कुछ अतिक्रमण भी हैं। दक्षिण पूर्व के मकान मालिक ने अतिक्रमण करके पूर्व की ओर समिति रोड तक निजी रास्ता बना लिया है।
अन्दर हरियाली व पर्याप्त सुविधाएं व मनभावन दृश्य है।
राजस्थान के चूरू, नागौर व जोधपुर जिलों में श्मशान स्थल जाति आधारित हैं, इसलिए उनकी दशा अच्छी नहीं है। जबकि हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर की कल्याण भूमि में प्रतीत होता है, मानों पर्यटन स्थल हैं।
सामाजिक संस्थाओं के अलावा जनप्रतिनिधियों को भी इस पर सोचना होगा।
जयहिंद।
दोनों सड़कों की ओर कुछ अतिक्रमण भी हैं। दक्षिण पूर्व के मकान मालिक ने अतिक्रमण करके पूर्व की ओर समिति रोड तक निजी रास्ता बना लिया है।
अन्दर हरियाली व पर्याप्त सुविधाएं व मनभावन दृश्य है।
राजस्थान के चूरू, नागौर व जोधपुर जिलों में श्मशान स्थल जाति आधारित हैं, इसलिए उनकी दशा अच्छी नहीं है। जबकि हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर की कल्याण भूमि में प्रतीत होता है, मानों पर्यटन स्थल हैं।
सामाजिक संस्थाओं के अलावा जनप्रतिनिधियों को भी इस पर सोचना होगा।
जयहिंद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें