APRT टोंक में हमारी कक्षाएं व् कार्यालय नीचे थे और व MAS व्यवस्था ऊपर थी; कुलदीप, भानीराम, कृष्ण लाल पारीक, मनोहर लाल स्वामी, गौरीशंकर, ईश्वरलाल मीना, लगभग
रविवार, 17 अगस्त 2014
रविवार, 10 अगस्त 2014
YAADEN (153) यादें (१५३)
APRT टोंक में अल-सुबह मुँह अँधेरे हुसैन खान जी PTI की WHISTLE बज जाती थी -
दौड़ते हुए, भागते हुए ! दौड़ते हुए, भागते हुए !!
मैंने बड़े-बड़े तहसीलदारों को सीधा कर दिया है! तुम तो गिरदावर हो !!
प्रशासनिक अधिकारी - कामयाबी के लिए दो बातें याद रखना-
जेब में PEN मत रखो !
दिमाग़ से काम मत लो !
ACCOUNTS OFFICER DR MAMODIAथे,
IRA मनमोहन लाल गोयल कहते थे - हम ACCOUNT वाले बड़ा ,मीठा-मीठा बोलते हैं; पर लिखते वक़्त कभी नहीं चूकते !
उनसे मैंने "निवेदन " शब्द के प्रयोग सीखा !
PRINCIPAL महेंद्र सिंह यादव, गंगानगर शुगर मिल महाप्रबंधक के पद पर चले गये और PD पालीवाल आये, KK सिंगल VICE-PRINCIPAL थे, जो बाद में श्रीकरणपुर SDM रहे थे; वे कक्षा में कुछ नया करवाते रहते थे; बंद पर्चियों में लिखना-
मुझ में क्या कमी है
दूसरों में क्या अच्छाई है;
मुझे दूसरों से क्या अपेक्षा है
PATWAR TRAINING SCHOOL में अध्यापन के दौरान मैंने भी ऐसे प्रयोग काफी किये थे !
LECTURER महेश चन्द्र गुप्ता जी का मुझ पर काफी स्नेह रहा था; कुछ वर्ष पूर्व वे अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर के पद पर रहे हैं ! K रामबिहारी जी, सेटलमेंट ऑफिसर थे; उनके वाक्यों को मैंने अभी तक मन में रखा हुआ है-
NOT ONLY ACT;
BUT WITH TACT;
AND WITHIN THE FACT !!
दौड़ते हुए, भागते हुए ! दौड़ते हुए, भागते हुए !!
मैंने बड़े-बड़े तहसीलदारों को सीधा कर दिया है! तुम तो गिरदावर हो !!
प्रशासनिक अधिकारी - कामयाबी के लिए दो बातें याद रखना-
जेब में PEN मत रखो !
दिमाग़ से काम मत लो !
ACCOUNTS OFFICER DR MAMODIAथे,
IRA मनमोहन लाल गोयल कहते थे - हम ACCOUNT वाले बड़ा ,मीठा-मीठा बोलते हैं; पर लिखते वक़्त कभी नहीं चूकते !
उनसे मैंने "निवेदन " शब्द के प्रयोग सीखा !
PRINCIPAL महेंद्र सिंह यादव, गंगानगर शुगर मिल महाप्रबंधक के पद पर चले गये और PD पालीवाल आये, KK सिंगल VICE-PRINCIPAL थे, जो बाद में श्रीकरणपुर SDM रहे थे; वे कक्षा में कुछ नया करवाते रहते थे; बंद पर्चियों में लिखना-
मुझ में क्या कमी है
दूसरों में क्या अच्छाई है;
मुझे दूसरों से क्या अपेक्षा है
PATWAR TRAINING SCHOOL में अध्यापन के दौरान मैंने भी ऐसे प्रयोग काफी किये थे !
LECTURER महेश चन्द्र गुप्ता जी का मुझ पर काफी स्नेह रहा था; कुछ वर्ष पूर्व वे अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर के पद पर रहे हैं ! K रामबिहारी जी, सेटलमेंट ऑफिसर थे; उनके वाक्यों को मैंने अभी तक मन में रखा हुआ है-
NOT ONLY ACT;
BUT WITH TACT;
AND WITHIN THE FACT !!
रविवार, 3 अगस्त 2014
YAADEN (152) यादें (१५२)
बाढ़ के इन हालात में ही दो सेक्शन में से हमारे वाले सेक्शन को 1 अगस्त १९८१ से दो माह के FIELD-SURVEY के लिए निवाई भेजा गया; कृषि उपज मण्डी समिति की खाली दुकानों में हमने डेरा डाला ! जयपुर टोंक मुख्य सड़क के किनारे एक ढाबे पर हमने 5 रूपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन (दोनों समय) की दर से भोजन व्यवस्था कर ली ! माधोलाल गुप्ता जी, हमारे SURVEY TEACHER थे !
उन दो महीनों में हम सभी पूरी तरह से घुल-मिल गये थे सुबह उठते ही निकल जाते, दोपहर तक ज़रीब चलाते, FIELD-BOOK बनाते; फिर होटल जाकर खाना खाते वापस आवास पर आकर PLOTTING करते, नक्शा बनाते, नंबर-अंदाज़ी करते, रकबा-बरारी करते और फिर फिर एक दूसरे से नक़्शे और क्षेत्रफल का मिलन करते; और अपनी-अपनी गलतियां ढूंढते !
बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ राजस्थानी लोक गायक गणपत लाल डांगी और मीना चौधरी का कार्यक्रम निवाई में आयोजित हुआ था ! राजस्थानी लोक-कार्यक्रम पहली बार मैंने देखा था !-
मोरिया आच्छो बोलयो ए ढळतीरात ने !
http://www.apnykhunja.blogspot.com/ http://www.apnybaat.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com/; www.apnykatha.blogspot.com;
उन दो महीनों में हम सभी पूरी तरह से घुल-मिल गये थे सुबह उठते ही निकल जाते, दोपहर तक ज़रीब चलाते, FIELD-BOOK बनाते; फिर होटल जाकर खाना खाते वापस आवास पर आकर PLOTTING करते, नक्शा बनाते, नंबर-अंदाज़ी करते, रकबा-बरारी करते और फिर फिर एक दूसरे से नक़्शे और क्षेत्रफल का मिलन करते; और अपनी-अपनी गलतियां ढूंढते !
बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ राजस्थानी लोक गायक गणपत लाल डांगी और मीना चौधरी का कार्यक्रम निवाई में आयोजित हुआ था ! राजस्थानी लोक-कार्यक्रम पहली बार मैंने देखा था !-
मोरिया आच्छो बोलयो ए ढळतीरात ने !
जय جیہینहिंदڈ ਜੈਹਿੰਦ
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704 http://www.apnykhunja.blogspot.com/ http://www.apnybaat.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com/; www.apnykatha.blogspot.com;
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N
सदस्यता लें
संदेश (Atom)