मेरे जम्मू रहने के दौरान ही , गीता (चाचा मंगतराम-बुआ सत्या की बड़ी बेटी) को हलके लकवे की शिकायत हुई; उसी समय यह बात जोर पकड़ गई कि हिसार के पास कोई चमत्कारी बालक ऐसे वाक़यों का इलाज करता है; गीता को वहाँ लेकर गये थे; मैं और दादा जी घर पर ही रहे थे; तब बीना भी वहीँ रहती थी; उसके कुछ दिन बाद वहां ही बीना की शादी हरभजन लाल कपूर (पठानकोट) के साथ हुई;
जम्मू में मैं अक्सर मैदा, चीनी और वनस्पति घी खरीदने ware-house (तवी पुल के पास) जाता रहता था; उसी साल मैंने JAMMU UNIVERSITY से PRIVATE EXAM का FORM जमा करवाया, जो तकनीकी कारणों से ख़ारिज हो गया!
जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
जम्मू में मैं अक्सर मैदा, चीनी और वनस्पति घी खरीदने ware-house (तवी पुल के पास) जाता रहता था; उसी साल मैंने JAMMU UNIVERSITY से PRIVATE EXAM का FORM जमा करवाया, जो तकनीकी कारणों से ख़ारिज हो गया!
जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704
http://apnykhunja.blogspot.com/ http://apnybaat.blogspot.com/;
http://apnyvaani.blogspot.com/; http:/apnykatha.blogspot.com;
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें